जालंधर(सुधीर,प्रीत): शेर सिंह कालोनी में आज कुछ युवकों ने अपने भाई के साथ एक्टिवा पर बर्गर खाकर लौट रही बहन का सरेआम अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही नवनियुक्त डी.सी.पी. व ए.सी.पी. वैस्ट रविंद्रपाल सिंह संधू पुलिस फोर्स समेत घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शेर सिंह कालोनी के पास रहने वाली एक नाबालिग युवती अपने भाई के साथ एक्टिवा पर बर्गर खाने के लिए गई थी। बर्गर खाने के बाद दोनों भाई-बहन वापस लौट रहे थे कि  मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए कुछ युवकों ने एक्टिवा के बीच टक्कर मार कर उनको नीचे गिरा दिया।
इतने में उनके पास आकर रुकी एक लाल रंग की कार में सवार कुछ युवक भाई के सामने ही उसकी बहन को अपहृत कर ले गए। इतने में मोटरसाइिकल पर सवार युवक भी वहां पहुंच गए, जिनमें से एक युवक ने एक्टिवा को उठा लिया जबकि अन्य ने युवती के छोटे भाई को मोटरसाइकिल पर बिठा लिया। वे लड़की के भाई को आंखों पर पट्टी बांध कर काफी देर तक घुमाते रहे। तदोपरांत वे लड़की के भाई को छोड़कर भाग गए।
 
Top