Punjab में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य के सियासी दलों के बीच शह और मात का खेल जोरों पर है। कभी अकाली दल और कांग्रेस के नेता Aam Aadmi Party के साथ जाते दिख रहे हैं तो कभी AAPके कार्यकर्ता अकाली और कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, लेकिन खेल में बाजी मारतीAAP नजर आ रही है क्योंकि अकाली और कांग्रेस के उसके साथ जुड़ने वाले नेताओं का जनाधार ज्यादा बड़ा है। पाला बदलने के इसी क्रम में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता गुरपाल सिंह गोरा के भी बादल का साथ छोड़ करAam Aadmi Party का हाथ पकड़ने की खबरें हैं। Aam Aadmi Party के पंजाब संयोजक Sucha Singh Chhotepur  का दावा है कि गुरपाल सिंह गोरा अब उनके साथ हैं। गुरपाल सिंह गोरा की सिख समुदाय में अच्छी पकड़ है और वो तीन बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य भी रह चुके हैं।
 
Top